Breaking News

बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में फैलीं सनसनी

 

बलिया, जनपद के रसड़ा नगर के मीरनगंज गांव के पास बुधवार की सांय एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार मीरनगंज दिघरचा निवासी ओम प्रकाश सिंह (55) पुत्र भागीरथ सिंह मंगलवार को ही घर से गायब थे। जिनको काफी तलाश किया गया। बुधवार को भागीरथ सिंह के घर से लगभग दो सौ मीटर दूर बागीचे के झुरमुट में बच्चों ने उनकी लाश देख शोर मचाया । बच्चों के शोर सुन आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

वहीं आस पास लोगों का कहना है की ओमप्रकाश सिंह को दौरा भी पड़ता था। मृतक की चार पुत्रियां एवं एक पुत्र हैं जो विकलांग है।

रिपोर्टर, जीतेन्द्र कुमार चौबे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …