Breaking News

यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन की हो रही है नियमित मॉनिटरिंग

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार फरीदाबाद जिले से गुजरने वाली यमुना नदी सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन रोकने के लिए सख्त निगरानी रख रही है। बिना ई-रवाना बिल के खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

खनन विभागीय टीम दिन-रात सड़कों पर सक्रिय रहते हुए खनिज वाहनों की जांच कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग के निर्देशानुसार, अधिकारी पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ अपना दायित्व निभा रहे हैं।

यमुना नदी क्षेत्र में कड़ी निगरानी

जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान स्वयं यमुना नदी के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर रही हैं और अवैध खनन रोकने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम लगातार जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए निगरानी कर रही है।

साथ ही, जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय और राज्य मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जहां खनिज वाहनों की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी स्थान पर अवैध खनन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यदि कोई उल्लंघन पाया जाता है, तो तुरंत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खनिज वाहनों पर सख्त निगरानी

जिला खनन अधिकारी श्रीमती बिधलान ने कहा कि फरीदाबाद समेत पूरे प्रदेश में खनन विभाग के महानिदेशक के निर्देशों के तहत नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी खनिज वाहन बिना ई-रवाना बिल के न चले।

खनन विभाग की टीम विभिन्न स्थानों पर दिन-रात सक्रिय रहते हुए अवैध खनन की रोकथाम के लिए काम कर रही है। विभाग की सभी गतिविधियों की रिपोर्टिंग उच्चाधिकारियों को नियमित रूप से दी जा रही है।

हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ सख्त

जिला खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार अवैध खनन रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन और विभाग की टीम मिलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि जिले में कहीं भी अवैध खनन न हो।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …