Breaking News

अप्रेन्टिस प्रशिक्षण हेतु पोर्टल पर अपना कराए पंजीकरण

 

बलिया। मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया है कि जनपद के सरकारी, सहकारी, निगम एवं निजी उद्योग/अधिष्ठान में शिशिक्षु प्रशिक्षण (अप्रेन्टिस ट्रेनिग) हेतु आईटीआई/फ़ेशर (कक्षा-5 से कक्षा-12 तक) पास ऐसे अभ्यार्थी जो अप्रेन्टिस योजनान्तर्गत अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्राप्त कराना चाहते है अपना अप्रेन्टिस पोर्टल htps://www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजिकरण करके जनपद -बलिया के उद्योगो/अधिष्ठानों से सम्पर्क स्थापित कर अप्रेन्टिस प्रशिक्षण प्राप्त कर
सकते है। जिसमें न्यूनतम मासिक वृत्तिका रू्पया 5000.00/- से 9000.00/- प्रतिमाह है। जनपद-बलिया के उद्योग/अधिष्टानो के नाम- विद्युत् वितरण खंड प्रथम / द्वितीय /तृतीय /चतुर्थ बलिया, विद्युत परिक्षण बलिया, 132KVA विद्युत पारेषण बलिया, प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि -बलिया, निर्माण खण्ड, लोनिवि-बलिया, अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड प्रथम, नलकूप खण्ड द्वितीय, उप्र0 राज्य संड़क परिवहन निगम, उ0प्रO जल निगम, बलिया (शहरी), उ0प्र0 जल निगम, बलिया (ग्रामीण), नगर पालिका परिषद -बलिया व रसड़ा, नगर पंचायत (रतसर कलां, चितबड़ागॉव, बैरिया, रेवती, मनियर, सिकन्दरपुर, बॉसडीह, बेल्थरारोड), पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग, ग्रामीण औभियन्त्रण विभाग, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड, फेण्डस कम्प्यूटर-वबलिया, अंकूर प्लास्टिक इण्डस्ट्रीज-वलिया, आदर्श इण्टर प्राइजेज- बलिया, निधी उद्योग- बलिया, संजय साड़ी हाउस-बलिया तथा इसके अतिरिक्त जनपद-बलिया के अन्य किसी भी निजी उद्योग/अधिष्ठान में सम्पर्क कर अप्रेन्टिसशिप योजना का लाभ लिया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु अप्रेन्टिस प्रभारी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-बलिया से सम्पर्क करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पहुंची अयोध्या, सर्किट हाउस में मीडिया से की बातचीत,

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या अंजू प्रजापति का बयान, महिलाओं की समस्याओं को देखते …