राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मांडलगढ़ के चुनाव रविवार को निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश दरोगा एवं पर्यवेक्षक दिनेश कुमार वर्मा के सानिध्य में आदर्श विद्या मंदिर पुरानी आबादी , मांडलगढ़ में आयोजित किए गए।
मां शारदे के सामने मार्ल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सभी पदों पर एक एक नामांकन आने से निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जिसमें सभाध्यक्ष राम चंद्र कुमावत अध्यक्ष नन्द लाल पारीक ” नन्द सिंह ” व मंत्री गोविंद कुमार पारीक कोषाध्यक्ष कमलेश जोशी , महिला मंत्री मंजू स्वर्णकार आदि निर्विरोध निर्वाचित हुए|
निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति अनुरूप कार्य करने एवं सदैव शिक्षक और शिक्षा हित में कार्य करने तथा शिक्षक समस्याओं के निराकरण के तत्पर रहने का आह्वान किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इसमें ओम दाधीच, सुशील कुमार जोशी , रामस्वरूप सुथार , नन्द लाल कुम्हार , महावीर पारीक, जमना लाल सुथार , दिनेश सिंह शक्तावत , विनोद कुमार पारीक , अंजना पारीक आदि शिक्षक उपस्थित रहे।