Breaking News

शुद्ध पेयजल आपूर्ति योगी सरकार की पहली प्राथमिकता।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर।  राजेन्द्र नगर पश्चिमी वार्ड के नागरिकों को एक माह के अन्दर रू0 40.00 लाख की लागत से ट्यूबवेल अधिष्ठापन कराकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति बेहतर सुविधा मुहैया करायी जाएगी। उक्त बाते महापौर सीताराम जायसवाल ने वार्ड नं0 10 राजेन्द्र नगर पश्चिमी के बरगदवां रामलीला मैदान में ट्यूबवेल अधिष्ठापन कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर कहीं। महापौर द्वारा शुभारम्भ अवसर पर भूमि पूजन के पश्चात नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहीं। महापौर ने कहा कि इस वर्ष महानगर के अन्दर पेयजल की बेहतर आपूर्ति के लिए 13 बड़े नलकूप एवं 09 मिनी नलकूप स्वीकृत किये गये जिसमें कई स्थानों पर कार्य प्रारम्भ हो चुके है स्थानीय पार्षद श्रीमती रिंकी देवी के प्रस्ताव पर उक्त कार्य स्वीकृत किया गया जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान होगी। सभा का संचालन करते हुए उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश पर पेयजल हेतु विभिन्न योजनाओं से ओवर हेड टैंक, नलकूप, मिनी नलकूप एवं पाईप लाईन विस्तार आदि कार्य प्रगति पर है महानगरवासियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयास जारी रहेगा। स्थानीय पार्षद श्रीमती रिंकी देवी ने कहा कि क्षेत्र के जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए सदैव तत्पर रहती हूॅ और भविष्य में जनता को बेहतर सुविधा मिले तथा उनकी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुॅचा कर समस्या का निदान करने का प्रयास करूॅगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद धर्मदेव चैहान, देवेन्द्र कुमार गौड ‘‘पिन्टू‘‘, राधेश्याम रावत, जलकल के अवर अभियन्ता अनिल श्रीवास्तव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

विदाई समारोह
2- महापौर सीताराम जायसवाल के कार्यालय कक्ष में महापौर से सम्बद्ध वाहन चालक श्री मो0 नईम ने नगर निगम की सेवा पूरी करने के उपरान्त श्री नईम का माल्यर्पण करते हुए सेवामुक्त किया गया। उक्त अवसर लेखाधिकारी एवं उप नगर आयुक्त द्वारा सेवानिवृत्त के समय दिये जाने वाले देयक का चेक महापौर को दिया गया जिसे महापौर द्वारा श्री नईम को उपलब्ध कराया गया। उक्त अवसर पर महापौर ने इनके सेवाकाल में किये गये कार्यों की सराहना की गयी तथा इन्हे आशीर्वाद दिया गया और कामना की गयी पारिवारिक दायित्वों का निवर्हन भली-भाॅति कर सकेगे।
उक्त अवसर पर उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, पूर्व उप सभापति अजय राय, पार्षदगण आलोक सिंह विशेन, बब्लू प्रसाद गुप्ता, संतराज शर्मा, मदन लाल अग्रहरि, आनन्द वर्धन सिंह उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, लेखाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, पी0ए0 महापौर मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, राजन सिंह एवं सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …