Breaking News

36 बिरादरी के आर्शीवाद से जीतेंगे पृथला का चुनावी रण:दीपक डागर

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट


फरीदाबाद:पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर के आह्वान पर गांव जाजरू स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में पृथला क्षेत्र के 104 गांवों से हजारों की संख्या में आए बुजुर्ग,मातृ शक्ति एवं युवाओं ने एक स्वर में दीपक डागर के पक्ष में हुंकार भरते हुए कहा कि इस बार पृथला क्षेत्र की जनता मेहनती,ईमानदार और अपने बीच में रहने वाले दीपक डागर को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेगी।

जनसभा में आए लोगों ने दीपक डागर का फूल मालाओं एवं सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत करते हुए कहा कि डागर पिछले कई वर्षाे से पृथला क्षेत्र की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है,लोगों के सुख-दुख में आने-जाने की बात रही हो या फिर नाली-नालियों साफ करवाने या फिर स्ट्रीट लाईटें लगवाने तथा सड़कें बनवाने जैसे कार्य डागर ने पूरी निष्पक्षता से करके विधायक न होते हुए भी जनप्रतिनिधि का दायित्व बखूबी निभाया है इसलिए इस बार पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता दीपक डागर को विधायक चुनकर इस क्षेत्र को विकास के राह पर अग्रसर करने का काम करेगी। जनसभा में आए हुए सभी 104 गांवों की सरदारी को शीश झुकाकर नमन करते हुए दीपक डागर ने कहा कि जो प्यार और आर्शीवाद आप लोगों ने मुझे दिया है,उसे मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा और आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर आपने मुझे जिताकर विधानसभा में भेजा तो आपकी सेवा और मान सम्मान में कभी कोई कमी नहीं छोडूंगा। डागर ने कहा कि यह चुनाव पृथला क्षेत्र के मान-सम्मान का चुनाव है और क्षेत्र की जनता भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा टिकट वितरण में किए गए भेदभाव का बदला वोट की चोट से देगी और बल्ले से छक्का मारकर उन्हें चंडीगढ़ भेजेगी।

उन्होंने कहा कि समूचा पृथला क्षेत्र उनके साथ है और यही उनकी ताकत है और इसी ताकत के बलबूते पर वह यहां से चुनाव जितेंगे। जनसभा में मौजूद हजारों-हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने दोनों हाथ उठाकर दीपक डागर का समर्थन किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र की जनता उनके पक्ष में भारी मतदान करके उनकी जीत निश्चित करके ही दम लेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड़ एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजली

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी …