अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर अयोध्या
गणेश चतुर्थी और ईद मिलादुन्नबी को लेकर बीकापुर पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज की अगुवाई में पीएसी और पुलिस टीम के साथ शनिवार को देर रात स्थानीय बाजार में पैदल मार्च करते हुए सभी नागरिकों से त्यौहारों को लेकर शांति पूर्वक आपसी सौहार्द का वातावरण से सभी धर्म के लोग मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की गई।
सभी नागरिकों से त्यौहारों को लेकर शांतिपूर्वक आपसी सौहार्द का वातावरण से सभी धर्म के लोग मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की गई। गणेश चतुर्थी पर विसर्जन एवं ईद मिलादुन्नबी पर किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित औजार ना निकालने की सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान निरीक्षक गौरी शंकर पाल, उपनिरीक्षक आशीष यादव, अभिनाष सिंह, खुशाल प्रसाद, चित्रेश सिंह, अनुज सिंह, अफताब अंसारी, अरुण कुमार मिश्रा, महिला उपनिरीक्षक सना पाल, निशी पाल समेत समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा।