Breaking News

फतेहगंज पश्चिमी-चुनाव को लेकर पुलिस फोर्स व सीआरपीएफ के जवानों ने गाँवो में निकाला फ्लैग मार्च

ibn news रिपोर्ट सौरभ पाठक

फतेहगंज पश्चिमी-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को पुलिस ने संवेदनशील ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण, भयमुक्त चुनाव को लेकर लोगो के बीच सुरक्षा की भावना जागृत करने उद्वेश्य से थाना क्षेत्र के गाँव ठिरिया खेतल,सतुईया खास,औंध, टिटोली,अगरास आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को अमन-शांति बनाए रखने के साथ चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अपील की है।
पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान15 अप्रेल को निर्धारित है।पुलिस ने चुनाव मे लोगों से भयमुक्त और निष्पक्ष होकर मताधिकार करने की अपील की।पुलिस प्रशासन ने लोगों से भी अपील की कि इस बार चुनाव कोरोना वैश्विक महामारी के बीच हो रहा है।सामाजिक दूरी बनाते हुये कोरोना से बचाव कर मतदान करें मास्क का अवश्य प्रयोग करें।फ्लैग मार्च की अगुवाई थानाध्यक्ष अश्ववनी कुमार ने की जिसमे सीआरपीएफ बटालियन के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पुलिस फोर्स व सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …