फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ओल्ड़ फरीदाबाद स्थित हनुमान नगर की गली नंबर-12 में व्याप्त बुनियादी समस्याओं के चलते स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र 89 के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने अपने साथियों के साथ हनुमान नगर में जाकर वहां व्याप्त समस्याओं का बारीकि से अध्ययन किया और भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
इस मौके पर दिनेश गुप्ता,हिमांशु गर्ग,प्रतीक गर्ग,प्रवेश शर्मा,केएस चौहान,महेश,अकुंर,राहुल,विवेक मोहन,नरेंद्र ठाकुर,कृष्ण दत्त शर्मा,एसएस चौहान,सुधीर शर्मा,रावत,महेंद्र चौहान,नरेंद्र त्यागी,वाल्मीकि,डा.भाटी,राकेश कपूर,मुकेश अग्रवाल,मेश बांकुरा,इंदु,खुशबू,लक्ष्मी,राखी,पिंकी,ज्योति,शांति शर्मा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान वहां भारी संख्या में मौजूद स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने सुमित गौड़ को बताया कि उक्त गली में बिना बारिश के ही सीवरेज का गंदा पानी सडक़ों और गलियों में भरा हुआ है, जिससे दुर्गंध उठती रहती है और यहां बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है,वहीं जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है,जिससे लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। इसके अलावा यहां लगे बिजली के खम्भों से तारें नीचे लटकी हुई है,जिससे कभी भी हादसा होने का भय बना रहता है इन समस्याओं के बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है,लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
लोगों की समस्याएं सुनने के बाद सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा का विकास केवल कागजों में सिमटा हुआ है,भ्रष्टाचार का पर्याय बनी इस सरकार ने विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगाई,यही कारण है कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। सुमित गौड़ ने प्रशासन व सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह जनता के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है क्योंकि आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और उसके बाद फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान किया जाएगा।