Breaking News

राजकीय महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए,विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:राजकीय महाविद्यालय,फरीदाबाद में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए,विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12.09.24 को आदरणीय प्राचार्य डॉ.सी.एस.वशिष्ठ के संरक्षण तथा दिशा निर्देशन में रसायन विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विभिन्न कोर्सेज से कुल 27 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और विचारों को निबंध रूप दिया। निबंध के कुछ मुख्य संदर्भ प्राचीन भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी,साइबर अपराध और इसकी रोकथाम,नवीकरणीय ऊर्जा,आधुनिक दुनिया के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?,दूध उत्पादन बढ़ाने का विज्ञान आदि विषय रहे।

प्रतियोगिता का संचालन,संयोजक रसायन विभाग विभागाध्यक्ष अंकित कौशिक,आयोजन सचिव डॉ.अंकिता,संयोजन समिति अमित अरोड़ा,डॉ.किरन पूनिया, निशा तेवतिया द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए डॉ.प्रियंका पराशर,डॉ.दविंदर सिंह तथा डॉ.सुमन रानी ने यश-बी.एससी III,नेहा लखेरा-बी.एससी III, और वैशाली-बी.एससी I

को क्रमश‌ प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर घोषित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवम विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आदरणीय प्राचार्य डॉ.सी.एस.वशिष्ठ ने बताया कि,महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक अपितु अनेक प्रकार के लिटरेसी इवेंट्स जैसे की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता और प्रदर्शनी प्रतियोगिता समय समय पर उच्च शिक्षा विभाग,पंचकुला के सहयोग से कराता रहता है। विभागाध्यक्ष अंकित कौशिक ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर शीर्ष 3 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब जिला स्तर पर राजकीय महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें। विभागाध्यक्ष ने आयोजक समिति का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पांचवे नवरात्रि पर मां वैष्णो देवी मंदिर में हुई माता स्कंद की भव्य पूजा

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:नवरात्रों की पांचवें दिन माता वैष्णो देवी मंदिर में माता …