फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी के नेतृत्व में नव वर्ष 2025 के स्वागत हेतु आयोजित”अन्नपूर्णा”हवन और सहभोज (भंडारा) का आयोजन सागर सिनेमा,फरीदाबाद स्थित मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।इस धार्मिक कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं और समर्थकों ने भाग लिया और सामूहिकता और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए वर्ष की शुरुआत की। हवन कार्यक्रम प्रात 9:30 बजे से आरंभ हुआ। जिसमें मंत्री विपुल गोयल ने हवन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज के प्रगति व समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद प्रात 11:00 बजे से सहभोज (भंडारा) का आयोजन किया गया,जिसमें स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस आयोजन में भाग लेते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि नव वर्ष न केवल नई उम्मीदों और संकल्पों का प्रतीक है, बल्कि यह हमें एकजुट होकर समाज की भलाई के लिए कार्य करने की प्रेरणा भी देता है।
हम सभी मिलकर समृद्धि,शांति और प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाएं।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री विपुल गोयल के समर्थकों और समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नेताओं और जनता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही इस शुभ अवसर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु केंद्रीय राज्य मंत्री और फरीदाबाद के माननीय सांसद चौधरी कृष्णपाल गुर्जर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।