भंडारी देवी के दर्शन को
उमड़ा भक्तों का सैलाब
मंदिर परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक व नगर चौकी प्रभारी मय पुलिस पीएसी बल के साथ दिखे
मीरजापुर। सावन के पावन महीने में मां भंडारी देवी के मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार की सुबह से हजारों लोगों ने मां के चरणों में माथा टेक दर्शन पूजन किया।
अहरौरा नगर के उत्तर पूरब तरफ ऊंचे पर्वत पर स्थित मां भंडारी देवी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों की कुलदेवी के रूप में विराजमान हैं।
बताते चले कि पूर्वांचल के चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर आदि जनपदों से हजारों की संख्या में भक्त सावन माह के महीने में रविवार एवं मंगलवार को दर्शन पूजन के लिए यहां आते हैं। मां के चरणों में माथा टेक हलवा-पूरी के साथ विभिन्न श्रृंगार के सामान मां को चढ़ाते हैं।
मान्यता है कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से मां की चरणों में शीश झुकाता है। उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है। इसी का जीता जागता प्रमाण मंदिर के पीछे स्थित एक है। ताखा पर देखने को मिलता है कि सैकड़ों श्रद्धालु भार स्वरूप पत्थर रखते हैं। इसके साथ ही मंदिर परिसर के अगल-बगल माता के पद चिन्ह भी देखने को मिलते हैं। बताया जाता है कि माता रात्रि में पहले अक्सर पहाड़ पर चलती थीं। इसके साथ ही भंडारी माता के विषय में कई कथाएं भी बताई जाती है। और मंदिर पर भंडारा चलता था। जिसके तहत काफी मात्रा में अनाज रखा रहता था और आसपास के लोगों को जितनी आवश्यकता होती थी वे अनाज ले आते थे और अनाज पैदा होने पर वे उसका डेढ़ा वापस कर देते थे। लोगों में बढ़ती लालच की प्रवृत्ति के चलते यह प्रथा धीरे-धीरे समाप्त हो गई लेकिन माता के लोकप्रियता में कोई कमी नहीं हुई।
आज भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के चरणों में शीश झुकाते हैं और अपनी मनोकामनाओं के लिए पूजन अर्चन करते हैं।
सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। महिला पुलिसकर्मियों के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी लगाए गए हैं इसके साथ ही पूरा मंदिर परिसर का क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की नजर में है।
श्रद्धालुओं के सुरक्षा के एहसास दिलाने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा द्वारा मय पुलिस फोर्स के साथ मंदिर परिसर में चक्रमण करते रहे।