Breaking News

नौ दिवसीय नवरात्रा शुरू हुए माता के दरबार में गुजे जयकारे

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद्- कस्बे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को शुभ मुहूर्त में घटस्थापना के साथ चैत्र नवरात्र महोत्सव का आगाज हुआ। कस्बे के प्रमुख शक्तिपीठ चावंड माता, नारसिंह माता ,लालबाई फूलबाई ,भैरूनाथ मंदिर, बालाजी मंदिर व जोगणिया माता, बाण माता सहित अन्य मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घट स्थापित हुए।

नवरात्रा में बाण माता की श्रृंगारीत प्रतिमा

कोविड-19 की पालना करते हुये 9 दिन तक मंदिरों में दुर्गा पाठ ,स्तुति, दुर्गा चालीसा, रामायण पाठ, नव परायण सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। मंगलवार को कस्बे में नवसत्वर वर्ष धूमधाम से मनाया । हिंदू वर्ष को लेकर लोगों खुशी उत्साह देखा गया। फोन व व्हाट्सएप के माध्यम से एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी। घरों मे मिश्री काली मिर्च , नीम की कोपलों का मिश्रीत प्रसाद लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …