Breaking News

राष्ट्रीय सेवा परिषद व डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब द्वारा शहीद हुए विपिन रावत जी व वह उनके पत्नी व शहीद हुए सैनिकों को दी श्रधांजलि।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर । तमिलनाडु के कूनूर के निकट हेलीकाप्टर दुर्घटना में बलिदान होने वाले देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं मां भारती के सच्चे सपूतों को राष्ट्रीय सेवा परिषद व डॉक्टर अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब द्वारा नेताजी डॉ अशोक सभागार गृह सिविल लाइंस मे शहीद हुए विपिन रावत जी व वह उनके पत्नी व शहीद हुए सैनिकों के प्रति 2 मिनट का मौन व उनके चित्र पर पुष्पांजलि व दीप दान कर श्रद्धांजलि दी गई अध्यक्षता करते हुए प्रमुख उद्यमी इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव व मुख्य वक्ता मंजीत कुमार (सप्पू बाबू) ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत ने कहा था कि सीमा पर पहली गोली हमारी नहीं होगी लेकिन उसके बाद जो गोली चलेगी उसकी गिनती भी नहीं होगी ,यह एक सच्चे देशभक्त और अपने इंडियन आर्मी के लिए संजीवनी का काम कर रही है जिससे भारतीय सेना का मनोबल आज तक बढ़ा है इनके नेतृत्व में देश पूरी तरह से सुरक्षित था और अपने देश अस्थिर करने वाले पड़ोसी मुल्क इनसे बहुत भय खाते थे उन्होंने दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए कई साहसी कदम उठाए थे उन्होंने सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को शरण देने वालों का मुंहतोड़ जवाब दिया था भारत की सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को सीडीएस के नेतृत्व में बनाई गई रणनीति के तहत उन्हें खदेड़ कर सबक सिखाया गया कश्मीर की घाटी में आतंकियों को जड़ से समाप्त करने का श्रेय इन्हीं को जाता है उनके इनकी इनके सूज भुज अदम्य साहस व कुशल नेतृत्व के कारण ही ढोकला में भारत का परचम लहराया था और म्यांमार में आतंकवादियों के खिलाफ चलाया गया अभियान भी सराहनीय रहा ,जनरल रावत के नेतृत्व में कश्मीर में ऑल आउट अभियान चलाया गया था जो काफी सफल रहा था एक आदर्श के रूप में रावतसर हम सब के दिलों में जीवित रहेंगे
पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि के उपरांत शीतला प्रसाद फूलमती देवी शिक्षा संस्थान मांगरिश वेलफेयर ट्रस्ट व मां अकलेश शक्ति सदन परिवार द्वारा विपिन रावत जी व शहीद सैनिकों के स्मृति में गरीब असहाय में फल व गर्म वस्त्र भी का वितरण किया गया l
इसी क्रम में मनीष चंद वह अनिल मिश्रा ने कहा कि जनरल बिपिन रावत सच्चे देशभक्त कुशल नेतृत्व करता तथा दूरगामी सोच वाले सेनापति थे श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि के इस कार्यक्रम में डॉ मेजर अमित, डॉ प्रभात, अभिषेक श्रीवास्तव, सर्वेश त्रिपाठी, रवि श्रीवास्तव ,डॉक्टर श्री प्रकाश, सुनील जी, इंजीनियर प्रखर कुमार , मनीष गुप्ता, दिव्यांश इंजीनियर अनुभव मोहम्मद, दानिश राजेश सिंह, कुमार दास वैष्णव, बबलू जायसवाल, अजय शंकर, अजय कनौजिया, अरविंद कुमार श्रीवास्तव आदि भारी संख्या में देश प्रेमी उपस्थित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …