Breaking News

मोदरान की छात्रा विमला देवासी को भारत सरकार का इंस्पायर अवॉर्ड सम्मान

मनीष दवे, IBN NEWS

भीनमाल: निकटवर्ती मोदरान गांव के सरस्वती विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय की होनहार छात्रा विमला देवासी को भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाता है।

विमला देवासी का गौरवशाली चयन

विमला देवासी, जो वर्तमान में विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा हैं, अपने विज्ञान प्रोजेक्ट के माध्यम से कई विज्ञान मेलों में विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनके इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित होने पर विद्यालय के स्टाफ और ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

विमला ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के सकारात्मक माहौल, प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सैन और शिक्षकों की प्रेरणा को दिया है।

क्या है इंस्पायर अवॉर्ड योजना?

विद्यालय के निदेशक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना भारत सरकार की एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सोच विकसित करना है। इस योजना के तहत—
✔️ सर्वश्रेष्ठ नवाचारी (क्रिएटिव) आइडियाज प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।
✔️ चयनित विद्यार्थियों को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
✔️ जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी राज्य स्तर की प्रदर्शनी में हिस्सा लेते हैं।
✔️ राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होने का अवसर मिलता है।

विमला देवासी के इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार और समस्त ग्रामवासियों ने गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …