फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबादःतिगांव में वर्षों से उपेक्षित पड़ी सडक़ बनाने का काम आज शुरू हो गया। विधायक राजेश नागर ने तिगांव से नीमका तक जाने वाली सडक़ का निर्माण कार्य आज शुरू करवाया। इस अवसर पर स्थानीय बुजुर्ग से नारियल फुड़वाया गया। सडक़ के निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपये की लागत आएगी।इस अवसर पर पहुंचे विधायक का स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। श्री नागर ने कहा कि वह हर समय जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस सडक़ को बनाने का काम उनकी प्राथमिकता में था। जैसे ही कोरोना काल के बाद काम शुरू हुए,उन्होंने इसका टेंडर करवाकर काम आज शुरू करवा दिया है। इसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा।इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने गा…