Breaking News

विधायक गोपाल शर्मा ने मां के नाम लगाया पेड़

 

(प्रमोद कुमार गर्ग)

बीगोद– विधानसभा क्षेत्रवासियों से ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान पर बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर विधायक गोपाल लाल शर्मा ने अपनी मां के नाम लगाया पेड़ लगाने के साथ ही स्कूल, ग्राम पंचायत, चारागाह व वन परिसर में बरगद का पेड़, पीपल वृक्ष, शीशम, आम का पेड़, नीम का पेड़, कदम का पेड़, साल, नीलगिरी के पेड़ लगाकर विधानसभा में पौधरोपण अभियान की शुरुआत की।

इस दौरान विधायक शर्मा ने ग्राम पंचायत होड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ खेल मैदान, सरदार जी का खेड़ा ( दौलपुरा ) चारागाह भूमि व मेनाल वन क्षेत्र भूमि में पौधरोपण करके स्कूली बच्चों, ग्रामवासियों, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों – अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील भी की है। इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र सभी स्कूलों, हॉस्पिटल और आंगनबाड़ियों में भी अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने के निर्देश अधिकारियों को विधायक शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे इसलिए इसकी देखरेख और रखरखाव की जिम्मेदारी सुनिश्चित होगी।

इस दौरान अनिल पारीक, हरि लाल जाट, गोवर्धन वैष्णव, मनोज सनाढ्य, संजय डांगी, राजेंद्र बंजारा, जगदीश पूरी, मुकेश व्यास, जगदीश मीणा, शान्ति लाल जोशी, सत्यनारायण मेवाड़ा, एसडीएम अजित सिंह, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित सरकारी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी: जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता और नवाचार की भावना

  जिला कलक्टर नमित मेहता ने बापूनगर बालिका विद्यालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया “छात्राओं …