मीरजापुर। आगामी त्योहार रमजान, ईद-उल-फितर और होली को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने थाना अदलहाट व अहरौरा क्षेत्र में रूट मार्च किया। इस दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।
रूट मार्च और निरीक्षण का उद्देश्य
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना अदलहाट क्षेत्र के ग्राम देवलासी, छोटा मिर्जापुर, गरौड़ी व पथरौरा और थाना अहरौरा क्षेत्र के ग्राम मदारपुर व भगौती देई सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च कर स्थिति का जायजा लिया।
असामाजिक व उपद्रवी तत्वों में भय पैदा करना।
शांतिप्रिय नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा देना।
संवेदनशील क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखना।
होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना।
एसएसपी की अपील
रूट मार्च के दौरान एसएसपी सोमेन बर्मा ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मीरजापुर पुलिस जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इन अधिकारियों ने लिया हिस्सा
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट अमित कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा अजय कुमार सेठ समेत अन्य पुलिसकर्मी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस सतर्क
पुलिस प्रशासन ने त्योहारों के दौरान संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी रखने और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही है। साथ ही आमजन से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।