Breaking News

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आर०पी०आई०सी० के मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
जनपद महराजगंज के बहुचर्चित नगर पालिका परिषद के स्थानीय विद्यालय आर०पी०आई०सी० के उन मेधावी विद्यार्थियों को जिन्होंने 2022 में प्रदेश मंडल व जिले में स्थान लाकर विद्यालय व इस क्षेत्र का नाम रोशन किया है सम्मानित किया गया।

बताते चले कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष प० अवधेश चौबे ,स्टर्लिंग स्कूल के प्रवन्धक एन०बी०पाल , सेंट जोसेफ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा के प्रबंधक ओए जोसेफ व प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ,बहु मुखी प्रतिभा के धनी, प्रसिद्ध समाजसेवी विद्यालय के प्रबंधक पंकज तिवारी ,आर०पी०आई०सी० के प्रधानाचार्य ई० नीरज तिवारी ,भाजपा के युवा नेता व व्यापार मंडल के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष धीरज तिवारी, महाराजगंज विशअकैडमी के प्रबंधक तिवारी जी, परशुराम तिवारी, महाराजगंज के डॉक्टर भरत वर्मा ने तमाम अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में सरस्वती मां की मूर्ति पर द्वीप जलाकर किया।

 

इसके बाद सरस्वती बन्दना विद्यालय के बच्चीयों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए जगत जननी मां के प्रति सभी के मन में श्रद्धा के भाव भर दिए।

इसके बाद बारी बारी से उन सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को आए हुए अतिथियों के द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के एक विद्यार्थी द्वारा स्वचालित सेनीटाइजर व किसी भी प्रश्न का जवाब एक यंत्र के माध्यम से तुरंत सभी के सामने प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर उस विद्यार्थी के प्रतिभा के सम्मान में उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर उस प्रतिभावान बच्चे के अविष्कार को सम्मान दिया।

विद्यालय की बच्चियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक सिंह, एस०डी०एम०निचलौल सत्य प्रकाश मिश्र, यूपी अब तक के असलम सिद्दीकी, हिंदी दैनिक पेपर लोकभारती के जिला संवाददाता क्राइम फणीन्द्र कुमार मिश्र, हिंदी दैनिक पेपर हिंदुस्तान के वरिष्ठ संवाददाता ओंकार कसेरा, दैनिक जागरण के विकास रौनियार, हिंदी दैनिक पेपरआज के वरिष्ठ संवाददाता दिनेश यादव ,दैनिक भास्कर के संवाददाता अभिषेक श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता बलराम मिश्रा सहित तमाम अन्य गण मान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया।

 

इस दौरान प्रसिद्ध समाजसेवी अरुण पांडेय, देवेंद्र शुक्ल,रामकिशन मेमोरियल चिल्ड्रन एकेडमी के प्रधानाचार्य विवेक चौरसिया, लक्ष्मण तुलस्यान,शम्भू मद्धेशिया,बिश्राम तिवारी,महंत तिवारी,महराजगंज सेंट जोसेफ प्रबंधक सी० जे०थॉमस सर्,शिव जी सोनी, कमला शर्मा इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक व प्रसिद्ध कवि आलोक शर्मा,जिला प्रचारक, एडवोकेट गोविंद सोनी,कृष्ण मुरारी सिंह, अशोक जायसवाल, नागेंद्र मल्ल जितेंद्र बहादुर सिंह(नथुनी बाबू)व सिसवा थाना प्रभारी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की अध्यापिका विजयलक्ष्मी जायसवाल ने किया ।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …