मोहित गुप्ता
इकौना, श्रावस्ती। घर से बिना बताए गई युवती ने तालाब में छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं सूचना पर एनडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकलवाया।
जानकारी के अनुसार इकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इटवरिया के मजरा मुखियनपुरवा गांव निवासी विद्याराम की 16 वर्षीय पुत्री अंजली मंगलवार को सुबह अपने घर में बिना बताए ही पास में स्थित भाभेपारा गांव के पास बने तालाब में छलांग लगा दी।
जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों ने तालाब के पास पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी। वहीं युवती का कोई सुराग न मिलने पर एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती के शव को खोजकर बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई। वहीं मृतका के पिता ने बताया कि अंजली मंदबुद्धि की थी और जिसका इलाज करीब एक वर्ष से चल रहा था। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।