रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद्— शनिवार को राजस्थान विद्युत संयुक्त कर्मचारी एकता मंच ने उपखंड अधिकारी उत्साह चौधरी दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया की दिनांक 26.03.2021 जैन विकास मीणा के साथ मौके पर जसा जी का खेड़ा के रघुनाथ पिता अर्जुन मौके पर आये बिना वार्ता किये ।कनिष्ठ अभियंता विकास मीणा के साथ व साथी तकनीकी कर्मचारियों के पास हाथ में लकड़ी ले पहुंचा और गाली गलौज कर कनिष्ठ अभियंता पर लकड़ी से वार करने का प्रयास किया गया ।

साथी कर्मचारियों के बीच बचाव के कारण गाड़ी तक पहुंचे जहां आरोपी ने वहां की चाबी गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की गयी। राशि को फाड़ दिया और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया । ज्ञापन देकर खंड अधिकारी महोदय से कार्यवाही करते हुए तुरंत रघुनाथ गिरफ्तार करने की मांग की। गिरफ्तार कर कार्रवाई नही की गयी। कर्मचारियों के अपने हित में संगठन द्वारा धरने प्रदर्शन, बहिष्कार जैसे कदम उठायेगे। जिसके कारण के कारण आमजन को होने वाली विद्युत अव्यवस्था समस्त परेशानी का जिमेदारी प्रशासन की होगी।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता didi II एसके अग्रवाल बिजोलिया, सहायक अभियंता नागर मांडलगढ़ सहायक अभियंता लेखराज जागीड़, हरिकेश मीणा ,सूरज ब्रह्मभट्र, जेईन ललित मेवाड़ा, कमलेश सिंह,लक्ष्मी नारायण वैष्णव, प्रहलाद जाट, aro मुबारिक बीगोद्, जाहिद ,घीसू गोपाल मीणा,मुकेश खाती,जेईन रमन जी, मनराज ,जे. पी.मीणा वअन्य कर्मचारी मौजूद थे। ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर महोदय भीलवाड़ा वश्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा व श्रीमान अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा व श्रीमान थाना अधिकारी मांडलगढ़ को भेजी।