Breaking News

पेट्रोल पम्प एसोसिएशन एवं गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित

राइजिंग राजस्थान 2024

नये पेट्रोल पम्प लगाने या उनमें विस्तार करने वाले नये निवेशको के साथ विभाग करें एमओयू: जिला कलक्टर मेहता

राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक एमओयू कराने व जिले में समिट के सफल आयोजन में सहयोग का आह्वान

(प्रमोद कुमार गर्ग)

भीलवाड़ा, 24 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान 2024 के संबंध में पेट्रोल पम्प एसोसिएशन एवं गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियो के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 9-11 दिसंबर 2024 में राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राज्य में देश- विदेशों के निवेशकों से एमओयू किया जायेंगे।

राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जावेंगे, जिसके तहत भीलवाड़ा जिलें में भी राइजिंग भीलवाड़ा 2024 का आयोजन दिनांक 09 नवंबर को किये जाना प्रस्तावित है। इसमें भी निवेशकों द्वारा एमओयू किया जायेगा। इन ईकाईयों के प्राथमिकता आधार पर हैण्डहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित कराया जाएगा । इसके अतिरिक्त बजट घोषणा 2024 में भी नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति , एक जिला एक उत्पाद नीति, एम एस एम ई नीति लाने की घोषणा की गई है। भीलवाडा जिले में टैक्सटाइल पार्क व नये औद्यौगिक क्षेत्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है।

जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि नये पेट्रोल पम्प लगाने या उनमें विस्तार करने वाले नये निवेशको के साथ संबंधित विभाग एमओयू करें तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। इसके अतिरिक्त सभी औद्योगिक संघों/ औद्योगिक संगठनों/उघमियो से बैठक में अधिक से अधिक एम ओ यू कराने व आयोजन के सफल आयोजन में सहयोग करने का आह्वान किया।

बैठक में रसद विभाग , उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एवं रीको के अधिकारियों को एमओयू से संबंधित सभी प्रक्रियाए निवेशकों को विस्तार पूर्वक बतायी तथा अधिक से अधिक एमओयू करने का आग्रह किया।

बैठक में एडीएम प्रतिभा देवतिया, जिला परिषद् सीईओ चन्द्रभान सिंह, रीको के एजीएम पी आर मीना, रसद अधिकारी ए. के. मिश्र सहित पेट्रोल एसोसिएशन पदाधिकारियों में भारत गैस से श्याम सुंदर , विनोद भण्डारी, इण्डेन गैस से मनसुख गुर्जर, एचपीसीएल से राजकुमार ओझा, बी पी डी एस सचिव अशोक कुमार मून्दडा आदि ने भाग लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भीलवाड़ा में वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी: जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने दिखाई रचनात्मकता और नवाचार की भावना

  जिला कलक्टर नमित मेहता ने बापूनगर बालिका विद्यालय की प्रदर्शनी का अवलोकन किया “छात्राओं …