मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – सरकार की मंशा सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व सुविधाएं बच्चों को मुहैया हो,लेकिन धरातल पर कुछ और ही दिखाई देता है। सरकारी स्कूलों की हालत बद से बद्तर दिखाई दे रही है, ऐसा ही एक दृश्य जनपद अयोध्या के ब्लॉक मवई शिक्षा क्षेत्र में ग्राम जैसुखपुर में बने सरकारी स्कूल का है। जहां हल्की बारिश होते ही स्कूल परिसर तलाब में तब्दील हो जाता है,और बड़े बड़े दावे करने वाले सरकार के फरमान पर पानी फेर देता है, यहीं नहीं परिसर में पानी निकासी न होने से बारिश का पानी भरा रहता है, इसी पानी से होकर अध्यापक और बच्चों को जाना होता है।
इस संबंध में जब संवाददाता ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि इस समस्या को ग्राम प्रधान से कई बार कहा गया, यही नहीं इस समस्या को लेकर बीडीओ मवई व खंड शिक्षा अधिकारी को भी अवगत कराया गया,लेकिन समस्या का हल न निकल सका, जब कि परिसर में पानी भरा होने से क्लास रूम तक पहुंचने में बच्चें भी चोटिल हो जाते हैं। हम लोगों को भी इसी पानी से होकर जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इससे अभिभावकों की नाराजगी देखने को मिल रही है। और बच्चों का पठन पाठन में भी सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।उन्होंने कहा कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकलना चाहिए, जिससे बच्चों को पठन पाठन में कोई परेशानी न उठानी पड़े।