Breaking News

मवई अयोध्या – जश्ने रहमत ए आलम के बैनर तले मवई चौराहे पर अजिमुश्सान जलसे का हुआ आयोजन

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

 

पैगंबर मोहम्मद साहब ने दिया इंसानियत का पैग़ाम – सैय्यद आलमगीर अशरफ किछौछवी

अयोध्या – ईद मिलाद-उन-नबी व जश्ने रहमत ए आलम के बैनर के तले हर साल की तरह इस साल भी अजिमुश्सान जलसे का आयोजन मवई चौराहा पर किया गया।

इस जलसे में मेहमाने खुसूसी सैय्यद आलमगीर अशरफ किछौछवी साहब तशरीफ़ लाए।

साथ ही दूरदराज से आए उलेमाओं ने भी इस अजिमुश्सां जलसे में अपने-अपने अंदाज से दुनिया के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की जिंदगी पर रोशनी डाली

इस जलसे में आए हुए उलमाओं की बातों को अकीदतमंदों ने आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब की सादगी भरी जिंदगी को सुना।

जलसे का संचालन कारी जलालुद्दीन साहब ने किया

सदारत सैय्यद शफीक अशरफ साहब खानकाहे फरीदिया ने किया

जलसे को खिताब करते हुए सैय्यद आलमगीर अशरफ साहब ने कहा कि दुनिया के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने लोगों को हमेशा इंसानियत का पैग़ाम दिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दुर्गा प्रतिमा विर्सजन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार एसडीएम द्वारा निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

  मीरजापुर। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, रावण दहन स्थल को लेकर चुनार उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार …