रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
पैगंबर मोहम्मद साहब ने दिया इंसानियत का पैग़ाम – सैय्यद आलमगीर अशरफ किछौछवी
अयोध्या – ईद मिलाद-उन-नबी व जश्ने रहमत ए आलम के बैनर के तले हर साल की तरह इस साल भी अजिमुश्सान जलसे का आयोजन मवई चौराहा पर किया गया।
इस जलसे में मेहमाने खुसूसी सैय्यद आलमगीर अशरफ किछौछवी साहब तशरीफ़ लाए।
साथ ही दूरदराज से आए उलेमाओं ने भी इस अजिमुश्सां जलसे में अपने-अपने अंदाज से दुनिया के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब की जिंदगी पर रोशनी डाली
इस जलसे में आए हुए उलमाओं की बातों को अकीदतमंदों ने आखरी पैगंबर मोहम्मद साहब की सादगी भरी जिंदगी को सुना।
जलसे का संचालन कारी जलालुद्दीन साहब ने किया
सदारत सैय्यद शफीक अशरफ साहब खानकाहे फरीदिया ने किया
जलसे को खिताब करते हुए सैय्यद आलमगीर अशरफ साहब ने कहा कि दुनिया के आखिरी पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब ने लोगों को हमेशा इंसानियत का पैग़ाम दिया