मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – ब्लॉक मवई के तेज तर्रार व युवा पत्रकार मुदस्सिर हुसैन व पत्रकार मोहम्मद राहत खां ने संयुक्त रूप से वृहद वृक्षारोपण पखवाड़ा अभियान के तहत अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत विद्यायल के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां व विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व छात्रों के साथ विद्यायल परिसर में पौधा रोपित किया। और उसकी देखभाल व सरंक्षण करने का भी संकल्प लिया।
पत्रकार मुदस्सिर हुसैन ने लोगों से की खास अपील
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। अगर हर एक व्यक्ति एक पौधा लगाएं, तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी, नई पीढ़ियों के लिए वरदान साबित होगी, उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा। छायादार वृक्ष लगाने से पर्यावरण संतुलन को बचाया जा सकता है। इसलिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर सभी नागरिकों को एक एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की है। इस मौके पर विद्यायल का स्टाफ मौजूद रहा।