Breaking News

राजगद्दी पर विराजे प्रभु श्री राम, श्रद्धालुओं ने की फूलों की वर्षा

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – राजगद्दी पर विराजे प्रभु श्री राम श्रद्धालुओं ने की फूलों की वर्षा अयोध्या श्री बाल रामलीला समिति कोठा पर्चा भरत मिलाप के बाद राजगद्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया रथ यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए चौक घंटा घर पहुंची जहां श्री राम सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न बजरंगबली सहित का पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पुष्प वर्षा भव्य आरती उतारी प्रभु श्री राम को मुकुट पहनकर उनकी राजगद्दी पर विराजमान कराया प्रभु श्री राम के राजगद्दी पर बैठे ही चौक घंटा घर जयकारों से गुंजाममान हो उठा कानपुर से आए कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर भजन और झांकी की प्रस्तुति की गई पूरा चौक राममय हो गया समिति के महामंत्री राम जी सोनी ने बताया कि अब की 52 वॉ वर्ष है जिसको हम लोग कॉफी उत्साह पूर्वक बना रहे हैं आज भगवान की राजगद्दी और सीता स्वयंवर का कार्यक्रम दिखाया जा रहा है जागरण का प्रोग्राम भी चल रहा है

और प्रभु श्री राम पर आधारित सुंदर-सुंदर झांकियां और स्वागत गीत भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की जा रही है महेश सूरजभान पाल ने बताया कि रामायण हमारी सांस्कृतिक और धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रंथ है जो सदियों से हमारे जीवन को मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान करता आ रहा है रामलीला का मंचन हर वर्ष बड़े धूमधाम से किया जाता है कार्यक्रम मे संयोजक शिवकुमार गुप्ता धर्मेंद्र सिंह टिल्लू सूरजभान पाल विक्की पाल शोभित कपूर दीपक गुप्ता उत्तम बंसल अजय वैद्य समिति के लोग मौजूद रहे

पूर्व सांसद लल्लू सिंह
महामंत्री राम जी सोनी
सूरज भान पाल

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी – तुलसी विवाह के पर्व के लिए सज रही महादेव की काशी भक्त कर रहे इंतजार

राकेश की रिपोर्ट वाराणसी एक ऐसा शहर है, जिसे धर्म की नगरी के नाम से …