फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) द्वारा 27 दिसंबर 2024 को आर्य समाज चावला कॉलोनी में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से ज्योति छाबड़ा को समिति का नया प्रधान चुना गया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान प्रेम खट्टर ने की। नवनियुक्त प्रधान ज्योति छाबड़ा ने अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें मुख्य संरक्षक के रूप में पूर्व डिप्टी मेयर बसंत विरमानी और संरक्षक के रूप में श्यामलाल छाबड़ा,सोहनलाल कथूरिया,अशोक सेठी,वेद प्रकाश छाबड़ा,रवि हंस,नंदलाल कलरा,रमेश छाबड़ा,सोमनाथ विरमानी,सतीश हंस,डॉ.आर.के.अरोड़ा को नियुक्त किया गया।
इसके अलावा अन्य प्रमुख सदस्य की जिम्मेदारियां भी तय की गईं।ज्योति छाबड़ा ने प्रधान चुने जाने पर समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह समाज की भलाई के लिए निष्ठा से काम करते रहेंग। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी 2025 को लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। जिसका स्थान और मुख्य अतिथि आगामी बैठक में तय किया जाएगा।