Breaking News

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चलते हुए खेतो में पकड़ा रीपर, चेतावनी देकर छोड़ा।

सहजनवां/गोरखपुर। गेहूं की फसल कंबाइन मशीन से काटने के बाद किसान अपने पशुओं को चारा खिलाने हेतु भूसा बनाने वाली मशीन( रीपर) से काटकर भूसा बनवा रहे हैं भूसा बनाने वाली मशीन से आए दिन चिंगारी निकलने से आग लग जाने कि सूचना मिल रही थी जिससे किसानों की खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो जा रही थी विगत दिनों लगातार रीपर मशीनों से चिंगारी निकलकर गेहूं की फसलों को तहस-नहस करने का कार्य करते हुए किसानों को बर्बाद करने का काम भूसा काटने वाली मशीन ने किया है। आगे किसी किसान का भूसा काटने वाली मशीन से नुकसान न हो किसानों का हित देखते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने 15 अप्रैल तक भूसा काटने वाली मशीन को खेतों में चलाने से रोक लगा दी है उसके बाद भी किसान अपने आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं अपनी फसल तो काट लिए हैं लेकिन दूसरों को बर्बाद करने में आतुर दिखाई दे रहे हैं आज रक्षवापार में रीपर भूसा काटने वाली मशीन चलते ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना देख ली तत्काल मशीन के पास पहुंचकर रीपर चलाने वाले व्यक्ति को पुनः ऐसी गलती न करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया आगे कहा कि 15 अप्रैल तक रोक लगाया गया है। अगर उसके पहले कहीं भी दिखाई दिया रीपर तो तत्काल कानूनी कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर दंड देने का कार्य किया जाएगा जिला अधिकारी महोदय के आदेशों का अनुपालन करें 15 अप्रैल के बाद भूसा काटने वाली मशीन का उपयोग करें जिससे अधिक से अधिक किसान अपने गेहूं की फसलों को काटकर सुरक्षित हो सके।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …