Breaking News

बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया सहित 05 नामजद व कुछ अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव

जनपद देवरिया के थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरवा उपाध्याय में दिनांक 06.02.2025 को तेज गति से वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद, मारपीट में एक व्यक्ति दिनेश गुप्ता की मृत्यु हो जाने और तारकेश्वर गुप्ता की ईलाज के दौरान लखनऊ पीजीआई अस्पताल में दिनांक 12.02.2025 को मृत्यु हो गयी है । इस सम्बन्ध में उमेश गुप्ता पुत्र हरिबेलाश गुप्ता निवासी बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर थाना खुखुन्दू पर मु0अ0सं0 19/25 धारा 191(2), 115(2), 352, 103(1) बीएनएस का अभियोग रामगणेश पुत्र शिवबचन यादव निवासी बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया सहित 05 नामजद व कुछ अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा नामजद अभियुक्त विशाल यादव पुत्र रामगणेश यादव निवासी बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया का पासपोर्ट जिसका नम्बर V8795658 है जो दिनांक 04.05.2022 से 03.05.2032 तक वैध था को क्षेत्रिय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से निलम्बित करा दिया गया है ।

साथ ही इसका बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिया गया है । साथ ही इसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC)भी जारी कर दिया गया है ।

जिसके क्रम में आज दिनांक 12.02.2025 को नामजद अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र रामगणेश यादव उम्र लगभग 20 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया था और जब उसका मेडिकल कराने के लिए टीम आ रही थी उसी दौरान सरया गड़ेर रोड थाना खुखुन्दू के पास एक नलके के समीप अभियुक्त शौंच का बहाना बनाकर उतरा और दरोगा की पिस्टल छीन करके पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने की कोशिश की, पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में उसके दाएं पैर में गोली लगी है । मजरूब अभियुक्त को जिला मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती करा दिया गया है । घटना स्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कर लिया गया है, साक्ष्य फोरेंसिक टीम के द्वारा संकलित किए जा रहे हैं ।

इस अभियोग में 04 अभियुक्तों क्रमशः1. रामगणेश यादव पुत्र शिवबचन यादव, 2.मनीष यादव पुत्र रामगणेश यादव, 3.मुकेश यादव पुत्र रामगणेश यादव निवासीगण बरवा उपाध्याय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया और 4. अनिल यादव पुत्र दीपनारायण यादव निवासी पोखरभिण्डा रामपुर कारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है । कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं साक्ष्य संकलन किया जा रहा है ।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं निष्पक्ष विवेचना के लिए एसओजी की टीम, सर्विलांस टीम एवं थाने की टीमें अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के नेतृत्व में लगी हुई हैं ।

*सोशल मीडिया सेल*

*देवरिया पुलिस*

*मो0नं0 7839861970*

About IBN NEWS

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …