Breaking News

नकल रहित परीक्षा करवाना प्रशासन की जिम्मेदारी: उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: “यदि कोई व्यक्ति नकल करवाते हुए पाया जाता है तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले करें। परीक्षा की पवित्रता बनाए रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो।” यह बातें उपायुक्त विक्रम सिंह ने जिले में जारी बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकल मुक्त तरीके से संपन्न कराने को लेकर कही।

प्रशासन नकल रोकने के लिए सख्त

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने और नकल मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है।

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए गए हैं।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की टीमें भी लगातार निरीक्षण कर रही हैं।

नकल या पेपर लीक में संलिप्त पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है।

पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश

उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

वे गांवों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक करें।

परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति न हो, इस पर विशेष ध्यान दें।

अधिकारी स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा करें और सुचारू संचालन सुनिश्चित करें।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि परीक्षाओं की पवित्रता भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और बोर्ड परीक्षाओं को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हजारों नम आंखों ने दी स्व. महेश नागर को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

फरीदाबाद से बी.आर. मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर …