Breaking News

पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी – विधायक शर्मा

 

बीगोद | पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है।

पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है।

पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। यह कहना है माण्डलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा का। वे शनिवार को मेहता जी का खेड़ा में देवस्थान परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने नीम, सफेदा व शीशम के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

उन्होंने एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगाने की भी अपील की। इस दौरान भंवर सिंह ( लाला बन्ना ) पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, पूर्व उप सरपंच कालू सिंह चौहान, सुरास सरपंच प्रतिनिधि भेरू लाल बलाई, शंभु रेबारी, बालू नाथ योगी, सोहन सिंह दरोगा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला कलक्टर ने की बैठक, उद्यमियों को जिले में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रोत्साहित करने तथा राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की जानकारी की साझा

निवेश के नए द्वार खुलेगें भीलवाड़ा में, राइजिंग राजस्थान 2024 की तैयारी (प्रमोद कुमार गर्ग) …