Breaking News

रामकथा भागवत कथा से प्रेरणा लेकर सहपरिवार पैदल निकले अयोध्या धाम

 

टाली पर सजाकर पैदल जाते चार भक्तगण

मीरजापुर। अहरौरा क्षेत्र के मंझवा गांव निवासी राजकुमार बिन्द, बिरजू बिन्द, तेतरा देवी, लक्षना देवी ने रामकथा, भागवत कथा से प्रेरणा लेकर को लेकर टाली पर श्रवण कुमार की तरह एक मिसाल कायम करते हुए पैदल श्री राम लला के दर्शन की आश जगी और निकल पड़े अयोध्या धाम के लिए।
रामभक्त राजकुमार ने सर्वप्रथम पहले गांव के देवताओं का आशिर्वाद लेकर श्री राधा कृष्ण स्थल सत्यानगंज अहरौरा में पहुंचकर दर्शन करके बताया कि रामकथा और भागवत कथा से प्रेरणा मिली हैं कि इस वृद्ध अवस्था मे अयोध्या जाने सौभाग्य प्राप्त हुआ। जो सभी प्रेरणा लेनी हैं। साथ हमलोग खाने पीने व बनाने की सामग्री भी लिया गया है जो रास्ते में रुककर बनेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिंग ब्रेकिंग यूपी के सभी जिलों में ‘अवैध कब्जों’ पर सख्ती शुरू

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गोचर भूमि को कब्जामुक्त करने के लिए …