IND 181/7 (20): एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई साथ ही दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को भी मौका मिला।
भारत को पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया
भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने मो. रिजवान की 71 रन की शानदार पारी के दम पर 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो अंक अर्जित किए। एशिया कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की ये पहली हार रही। इससे पहले उन्होंने एशिया कप में बतौर कप्तान लगातार 7 मैच जीते थे।
विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और एशिया कप 2022 में ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने 44 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली।