Breaking News

”महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा और सुद्ढ़ कैसे करे”

 

ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या

डीआईजी/एसएसपी,अयोध्या श्री दीपक कुमार महोदय द्वारा आज रिजर्व पुलिस लाइन्स,अयोध्या सभागार में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत गोष्ठी कर ”महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा और सुद्ढ़ कैसे करे” पर सुझाव मांगे व दिशा-निर्देश दिये गये

 

जनपद अयोध्या में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु जागरूकता अभियान के क्रम जनपद के करीब 300 विद्यालयों/स्थानों पर मीटिगं कर आवश्यक करीब 30449 महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090(वूमेन पावर लाइन), 181(महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112(पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा), आदि सेवाओं का प्रचार प्रसार किया गया व नारी सुरक्षा संबंधी बचाव हेतु टिप्स दिए गए।


अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद में बने 02 महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का उदघाटन किया गया,उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा मिशन के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया गया। यह रिपोर्टिंग पुलिस चौकी जनपद के महिला पुलिस थाने से सम्बद्ध रहेंगी। इन चैकियों में 1 म0उ0नि0 (चौकी प्रभारी), 2 मुख्य आरक्षी, 2 महिला आरक्षी, 2 पुरूष आरक्षी की नियुक्ति की गयी है।

स्कूलों में एक दिवसीय साइबर सिक्योरिटी गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिससे साइबर अपराधों के प्रति भी जागरूक किया जा सके। जागरूकता के साथ-साथ महिलाओं/बालिकाओं को आत्म सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए गए । छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए जनपद के थानों पर “एक दिन का थानेदार” बनाया गया जिससे इनकों पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

मीटिगं में मुख्य विकास अधिकारी,अयोध्या सुश्री अर्चना यादव,पुलिस अधीक्षक,नगर श्री विजय पाल सिंह,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह,सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी श्री पलाश बंसल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …