Breaking News

क्रिकेट प्रतियोगिता में ऐतिहासिक विजय हासिल

 

रिपोर्ट दीनानाथ पटवा IBN NEWS बलरामपुर

श्रावस्ती क्रिकेट प्रतियोगिता में आज रघवापुर ने ग्राम पंचायत तेंदुवा को हरा कर एक ऐतिहासिक विजय हासिल किया रघवापुर की टीम रत्ते बाबा कप्तान के नेतृत्व में यह 125 वां ट्राफी जीत कर अपने कप्तानी का लोहा मनवाया ,14-14 ओवर मैंच में कप्तान रत्ते बाबा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया वहीं पर ग्राम पंचायत तेंदुवा की टीम रत्ते बाबा की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा पायी ओपनर बल्लेबाज सोनू पाण्डेय ने 50 रनों की पारी खेली

वहीं पर दूसरे ओपनर बल्लेबाज अंकित बाबा ने 14 छक्के और 9 चौके के मदद से 144 रन बनाए कुल रघवापुर की टीम 198 रन बनाकर ग्राम पंचायत तेंदुवा के सामने 199 का लक्ष्य रखा,जबाब में ग्राम पंचायत तेंदुवा 70 रनों पर ही ढेर हो गई,इस प्रकार कप्तान रत्ते बाबा की टीम ने 128 रनों से एक ऐतिहासिक जीत दर्ज किया, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अंकित बाबा एवं मैन ऑफ द सीरीज सोनू पाण्डेय ने प्राप्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी का परसेप्शन बदला, अब यूपी बना नए इंडिया का नया ग्रोथ इंजन:विजय बहादुर पाठक

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष यादव प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *