Breaking News

महान शिक्षाविद मंगल प्रसाद पांडेय पंचतत्व में विलीन

Ibn 24×7news
निचलौल महराजगंज
महान शिक्षाविद व धर्म परायण मंगल प्रसाद पांडे जी का कल दिनांक 3 फरवरी 2022 को दिन में 10:30 बजे उनके आवास निचलौल में निधन हो गया और आज 4 फरवरी 2022 को उनके सभी नजदीकी व दूर के रिश्तेदारों के आ जाने के बाद नारायणी के तट पर पथलहवा में मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया।

बताते चलें कि स्वर्गीय मंगल प्रसाद पांडे जी ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से हिंदी व राजनीति शास्त्र में प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की थी। शुरू से ही ‘परहित सरिस धर्म नहिं भाई, परपीड़ा सम नहिं अध माई’ ,यही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य था।

समाज को एक नया आयाम देने हेतु वह राधा स्वामी सत्संग ब्यास के मुख्य प्रवचन कर्ता के रूप में 20 वर्षो तक लोगो को अंधेरे से प्रकाश में लाने का कार्य करते रहे। इस दाह संस्कार के अंतिम बेला में उंनके दोनों दामाद गौतम पांडे,Ramnesh पांडेय,उनके पौत्र वीर पांडेय,प्रमोद तिवारी,फणीन्द्र कुमार मिश्र,त्रिभुवन पांडेय,ओमप्रकाश पांडेय,प्रदुम्न उपाध्याय, वृज किशोर दुबे,प्रभाकर दुबे,दीपक तिवारी,मनिंद्र यादव,शीतल प्रसाद ,आनंद शुक्ल, विनय पांडेय,विजय पांडेय,सोनू पांडेय, हरिओम पांडेय , दिग्विजय उपाध्याय, त्रिभुवन गिरी,गुड्डू दुबे व नसीर सहित निचलौल,औरातार ,सेखुई, दमकी तथा गोरखपुर के तमाम प्रतिष्ठित गणमान्य लोग नम आंखों से श्रद्धा भाव लिए उपस्थित थे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …