Breaking News

गाजीपुर – फैक्ट्री मे मजदूर की मौत से सेल मे शोक की लहर : सुखबीर ने कहा पीड़ित मेरा परिवार होगी पूरी देखभाल

 

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। नंन्दगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहउल्लाहपुर में स्थित सुखबीर एग्रो कोमोटीज( सेल )में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ । यहां काम करने वाले 26 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन सूरज कुमार गुप्ता की 60 फीट ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई ।घटना होने के बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

घटना की जानकारी होने पर मृतक के भाई सत्यम कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है । उन्होंने बताया कि सूरज पिछले दो से तीन वर्षों से सुखबीर एग्रो में इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात था शनिवार को भी सूरज काम करने के लिए फैक्ट्री गया था

अचानक दोपहर में कारखाने के अन्य कर्मचारी परिवार को सूचित करने अस्पताल ले गए, जहां पहुंचकर परिवार के सदस्य हैरान रह गए क्योंकि सूरज मृत पड़े हुए थे । तत्पश्चात सत्यम कुमार ने कहा कि जब हमने शव को देखा तो यह स्पष्ट था कि सूरज की मौत विद्युत घात के कारण हुई है इस फैक्ट्री में काम करते वक्त यह हादसा हुआ है ।

इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि सुबह में इलेक्ट्रिशियन की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मृतक की पोस्टमार्टम हाउस में शव रख दिया गया है ,तहरीर मिलने पर जांच कराकर सम्बंधित दोषी हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी ।

जबकि समूचे मामले पर फैक्ट्री के मौजूदा जी एम प्रिस बाबी गक्खर ने कहा कि मृतक फैक्ट्री का पुराना वर्कर है और पूरा फैक्ट्री परिवार दुख की घडी मे परिजनों के साथ खडा है। मैने खुद घटना की जानकारी फोन कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी थी उसके बाद फैक्ट्री की गाडी से घायल को जिला अस्पताल भेजवाया।

जबकि फैक्ट्री के मैनेजिग डायरेक्टर सुखबीर सिह ने भी घटना पर दुख जताया है और कहा है कि मृतक का परिवार मेरा परिवार है । और उसको आर्थिक सहयोग के साथ फैक्ट्री मे काम करने का भी इतजाम किया जायेगा। तथा मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी । किसी के बहकावे मे आकर परिवार को निराश होने की बात है ही नही। पूरा सेल पीड़ित के साथ खडा है।

About IBN NEWS

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …