Breaking News

गाजीपुर – सराहनीय पहल:हाईटेंशन तार में फंसे कबूतर को फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू

 

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर। एक कबूतर की जान बचाने का सराहनीय कार्य फायर ब्रिगेड की टीम ने किया। सदर कोतवाली के बंधवा क्षेत्र में 11000 वोल्ट के बिजली के खंभे पर एक कबूतर सुबह से फंसा हुआ था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहले बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली कनेक्शन कटवाया। इसके बाद फायरमैन ने सीढ़ी का सहारा लेकर कबूतर को सुरक्षित निकाला।

जब कबूतर को नीचे लाया गया तो पता चला कि उसके पैरों में पतंग का धागा उलझा हुआ था। फायरमैन ने सावधानी से कबूतर के पैरों से धागा हटाया। धागे से मुक्त होते ही कबूतर आसमान में उड़ गया। फायर ब्रिगेड की इस कार्रवाई ने पशु प्रेम और मानवता का बेहतरीन उदाहरण पेश किया

About IBN NEWS

Check Also

मीरजापुर: कबाड़ के गोदाम में भीषण आग, 50 लाख का नुकसान

सीसीटीवी फुटेज में पटाखा फेंके जाने की घटना कैद, पुलिस जांच में जुटी मीरजापुर, अहरौरा: …