Breaking News

गाजीपुर -बहू को बेटी के रुप में स्वीकार करें सास- रामचंद्रचार्य जी महाराज

ब्युरो रिपोर्ट

गाजीपुर। देवकली ग्राम स्व. अरविन्द लाल श्रीवास्तव के प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के दौरान बक्सर बिहार से आये हुए रामचन्द्रचार्य जी महाराज ने कहा जिस दिन परिवार मे सास बहू को अपने बेटी के रुप मे स्वीकार कर सम्मान देगी वही दूसरी तरफ बहूं सास ससूर को माता पिता के रुप मे स्वीकार कर सेवा करेगी परिवार स्वर्ग हो जायेगा।

महाराज ने कहा माता पिता की सेवा करना परमात्मा की सेवा करना है।जिस घर मे बहूं का आदर नही होता है वही अपनी बेटी जब दूसरे के घर जाती है तो प्रताड़ित होती है। जब जब पृथ्बी पर अत्याचार बढता है परमात्मा किसी न किसी रुप मे भक्तो की रक्षा करने लिए इस धराधाम पर अवतार लेकर दुष्टों का संहार कर धर्म की स्थापना करता है।

आज का मानव पश्चिमी सभ्यता की ओर भाग रहा हॆ वही पुरा विश्व भारतीय संस्कृति की ओर झुक रहा है। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

About IBN NEWS

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …