Breaking News

गाजीपुर: 14 मार्च को बंद रहेंगी सभी शराब, बीयर और भांग की दुकानें – लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई

टीम IBN न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट

गाजीपुर: होली और रमजान के त्योहारी माहौल को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस कप्तान इराजा ने त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

14 मार्च को बंद रहेंगी सभी शराब और भांग की दुकानें

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, जिले में स्थित सभी देशी-विदेशी शराब, बीयर और भांग की दुकानें 14 मार्च को सुबह से रात तक पूरी तरह बंद रहेंगी। यदि किसी दुकान के खुलने या अवैध बिक्री की शिकायत मिली, तो संबंधित अनुज्ञापी (लाइसेंस धारक) पर कड़ी कार्रवाई होगी।

नशे के खिलाफ सख्त निगरानी

पुलिस प्रशासन गश्त बढ़ाकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रहा है। त्योहारों की आड़ में नशे की तस्करी या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

आबकारी अधिकारी ने दी चेतावनी

जिले के आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि—

“सरकार की गाइडलाइंस का पालन करना सभी अनुज्ञापियों के लिए अनिवार्य है। पिछली गलतियों से सभी लाइसेंसधारकों को सबक लेना चाहिए। इस बार किसी भी तरह की चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि होली और रमजान दोनों महत्वपूर्ण त्योहार हैं, और प्रशासन की मंशा है कि जिले में शांति और सौहार्द बना रहे। यदि कोई लाइसेंसधारी दुकान खोलने या चोरी-छिपे बिक्री करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी लाइसेंसधारियों को दी गई सख्त हिदायत

आबकारी विभाग ने सभी लाइसेंसधारियों को पहले ही सूचना दे दी है कि 14 मार्च को पूर्ण बंदी का कड़ाई से पालन किया जाए। श्री त्रिपाठी ने जनपदवासियों, लाइसेंसधारियों और विभागीय अधिकारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की।

 

 

About IBN NEWS

Check Also

तेज रफ्तार इनोवा घाटी में पलटी, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

होली पर नवविवाहित बहू की विदाई कर सोनभद्र से वाराणसी लौट रहा था परिवार मीरजापुर: …