Breaking News

मन मस्तिष्क की सादगी के लिए होता है खेलों का आयोजन -अवधेश चौबे

Ibn  न्यूज़ टीम                                                        सिसवा बाजार महराजगंज

युवक कल्याण विभाग द्वारा 11 अक्टूबर 2021 को ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता का आयोजन सिसवा नगरपालिका परिषद अंतर्गत स्थित किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा में हुआ ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ग्राम प्रधान बेलवा नागेंद्र मल्ल रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश चौबे द्वारा माँ सरस्वती के पुष्पार्चन व दिप प्रज्जवलन से हुआ ।अपने संबोधन में अवधेश चौबे ने कहा कि अगर हमे स्वस्थ रहना है तो व्यायाम ,खेल,योग बहुत जरूरी है ।बच्चों के मानसिक विकास के लिए भी खेल की बहुत आवश्यकता होती है ।प्रमुख संस्थाओं द्वारा खेलों का आयोजन भी मन मस्तिष्क की सादगी व ताजगी के लिए ही होता है ।
400 मीटर बालक वर्ग में राजकुमार प्रथम,करन यादव द्वितीय व कलामुद्दीन तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग में गुड़िया गुप्ता प्रथम, अंजली गुप्ता द्वितीय व अंजली कुशवाहा तृतीय रहे ।100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सत्यम प्रथम,अखिलेश यादव द्वितीय, नागेश्वर तृतीय रहे तो वही बालिका वर्ग में क्रमशः गुड़िया,गोल्डी व आफरीन खातून प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे ।800 मीटर बालक वर्ग में क्रमशः रवि,संदीप व करन प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे ।1500 मीटर बालक में पन्नेलाल प्रथम,अखिलेश यादव द्वितीय व अमर गौतम तृतीय तो वही बालिका वर्ग में आफरीन खातून ,अंजली कुशवाहा ,विमला यादव क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय रही ।
खेल संचालन में बेलवा के शिक्षक सुरेश चन्द श्रीवास्तव व महात्मा गांधी इंटर कालेज के खेल शिक्षक अरविंद दुबे ने भरपूर सहयोग किया जबकि संचालन किसान आदर्श बेलवा के शिक्षक व्यास सिंह व दिनेश पांडेय ने किया ।
कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, सिसवा ब्लॉक के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राकेश पटेल सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों सहित शिक्षक, अभिभावक ,बेलवा के सुरेंद्र मल्ल ,इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद,वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन उपाध्याय,शिक्षक रामनिवास दास,कृष्ण मोहन पांडेय,रमाकांत यादव,विनोद गौतम सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …