Breaking News

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर किसान करेंगे आंदोलन

 

रिपोर्टर सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

सांसद के गोद लिए गांव रहपुरा जागीर में साढेआठ सौ बीघा जमीन पर हैसत्ताधारी नेता व्यापारियों का कब्जा

फतेहगंज पश्चिमी गांव रहपुरा जागीर में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर इस जंग में भारतीय किसान यूनियन के कूदने से मामला तूल पकड़ने लगा है इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन अपनी मासिक बैठक में इस पर चर्चा कर आंदोलन को तेज करेंगे तहसील मीरगंज के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के गांव रहपुरा जागीर सत्ताधारी नेता व व्यापारियों ने ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अधिकारियों की सांठगांठ से कब्जा कर लिया है सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए किसान अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं

 

अब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता भी सामने आ गए हैं इस मामले के वह लोग 15 तारीख को होने वाली मासिक बैठक में उठाएंगे भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक टिकट पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह ने बताया कि तत्कालीन राज्य सभा राज मंत्री वहोरन लाल मौर्या ने 2002 में इस जमीन को निरस्त करा दिया था इसके बाद भी आखिर सरकारी जमीन का पट्टा कैसे हो गया वह 15 तारीख को होने वाली मासिक बैठक में किसानों को सदस्यता दिलाने के बाद इस मामले में आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे इस तरह की घटना में लिप्त सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – दशरथ कैकेई संवाद, राम वन गमन,केवट राम संवाद की हुई प्रस्तुति

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – रुदौली के ग्राम सभा सरैठा में आयोजित 10 …