भीनमाल (मनीष दवे): जुंजाणी स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य शांतिलाल जीनगर, भामाशाह भीमाराम चौधरी, नेमाराम, जोईताराम पुरोहित व ओकेश बोस सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्राचार्य शांतिलाल जीनगर ने बताया कि “स्पंदन-2025” के तहत 12वीं कक्षा के विदाई समारोह एवं 10वीं कक्षा के आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 विद्यार्थियों एवं 2 कार्मिकों को भामाशाहों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मार्गदर्शन
समारोह के दौरान छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर प्राचार्य जीनगर ने छात्रों को परीक्षा में आत्मविश्वास बनाए रखने और नियमित अध्ययन करने की सलाह दी। वहीं, उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार परमार ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
डॉ. घनश्याम व्यास ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र-छात्राएं
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कई छात्राएं भावुक हो गईं। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोज के साथ किया गया।
विदाई के अवसर पर भामाशाह सुनील कुमार वैष्णव द्वारा सभी विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट फाइल भेंट की गई।
सम्मान समारोह
इस दौरान स्थानीय स्काउट गाइड संघ के सचिव डॉ. घनश्याम व्यास ने संस्थाप्रधान शांतिलाल जीनगर को जिला स्तरीय सम्मान प्रदान कर प्रशंसा पत्र व स्काउट स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्य, भामाशाह, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।