भीनमाल (मनीष दवे): महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर राम शिंदे आज शनिवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे। वह भीनमाल में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
समाजसेवी अमर गहलोत ने बताया कि प्रो. राम शिंदे शनिवार सुबह 6 बजे मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होकर उदयपुर पहुंचेंगे। वहां से होते हुए दोपहर 12 बजे भीनमाल आएंगे और एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वे उदयपुर के लिए रवाना होंगे।