Breaking News

डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह का स्थानान्तरण होने पर भावभीनी दी विदाई

 

बीगोद – सोमवार को स्थानीय पुलिस थाने मे विदाई समारोह आयोजित कर माडलगढ पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह का स्थानान्तर जयपुर होने पर सीएल जी सदस्यों,ग्रामीणों तथा स्थानीय पुलिस स्टाफ द्वारा माला व साफा पहना,स्मृति चिन्ह भेटकर भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह ने लोगों के लिए कहा कि मेवाड के लोगो का प्रेम अपनत्व स्पष्ट झलकता है।करीब 2 वर्ष के यहां सेवा काल मे क्षैत्र के काछोला,बड़लियास,बरूदनी ,बीगोद आदि थाना क्षैत्र मे मेने लोगो का अपनत्व, सहयोग देखा।इस अवसर पर मैं क्षैत्र के मोतविरान लोगों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि मे जहां भी रहूंगा वहां से मेरे लायक सेवा के लिए सदैव आपके लिए तत्पर रहूंगा।

आपका प्रेम नही भूल पाऊंगा।भावभीनी विदाई देने पर आप सबका मे आभार प्रकट करता हूं।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख कन्हैया लाल धाकड़ ने इस अवसर पर मांडलगढ़ क्षैत्र के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय शिवचरण माथुर के कार्यकाल को भी दोहराया। उपखण्ड क्षैत्र के ग्रामीणो के आपसी स्नेह,प्यार का जिक्र किया।

इस विदाई समारोह मे पूर्व उप प्रधान मुबारिक लोहार,पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुज्जफर हुसैन,जालिया संरपच सुरेंद्र सिंह पुरावत,समाज सेवी मोहम्मद हारून,बीगोद संरपच प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्तफा,पूर्व उप संरपच मोहम्मद इस्माइल,मोहम्मद हारून रेमन,मंजूर हुसैन सिलावट,श्यामलाल सेन,पिंटू पगारिया,कैलाश तेली,माधव लाल कीर ,अब्दुल कय्यूम लोहार, फारुख मुलतानी ,योगेश सोनी, शंकर सिंह कानावत,माधवलाल कीर,मुनीर लोहार,देबीलाल नायक ,सलीम लुहार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

सर्कल के मांडलगढ़ मनोज चौधरी, काछोला दिलीप सिह,बिजोलिया सुरेश सिंह, थानाधिकारियों ने भी अपनी ओर से भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान स्थानीय थानाधिकारी मूलचंद वर्मा ने विदाई की रस्म मे भाग लेने वाले समस्त सीएल जी सदस्यों एवं ग्रामीणों का आभार प्रकट किया।

(फोटो कैप्सन– अधिकारी को भावभीनी विदाई देते जनप्रतिनिधि, सीएलजी सदस्य, ग्रामीण, पुलिस स्टाफ)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बीगोद थाना क्षैत्र मे बेखौफ दौड़ रहे बजरी वाहन फिर भी नही होती कार्यवाही

  हरिसिंहजी का खेड़ा गांव में तेज रफ्तार से चलते बजरी वाहन ने किया मकान …