Breaking News

आज से 14 अप्रैल तक चलने वाले टीकाकरण उत्सव का डीएम ने किया शुभारंभ

अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने रविवार से ज्योतिबा फुले जयंती से 14 अप्रैल तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक चलने वाले चार दिवसीय टीकाकरण उत्सव का जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र से शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह सहित अन्य संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहेl
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से आग्रह किया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोग अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत अधिक घातक है और इसके संक्रमण में आने वाले व्यक्तियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। अतः सभी लोग कोविड-19 से बचाव संबंधी समस्त दिशानिर्देशों एवं उपायों का पालन करें। सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,अनावश्यक घरों से बाहर न निकले,भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
डीएम ने कहा जनपद में 3 जनपद स्तरीय चिकित्सालयों जिला चिकित्सालय,श्री राम चिकित्सालय, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय दर्शन नगर,11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 9 हेल्थ सेंटरों सहित कुल 47 चिकित्सालयों/ स्थलों पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। जहां पर टीकाकरण किया जा रहा है।डीएम ने जनपद वासियों से आग्रह किया है कि 45 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके समस्त नागरिक अपने नजदीकी टीकाकरण सत्र पर जाकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी है। टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करें। अतः सभी लोग टीकाकरण कराएं और सरकार की मंशानुरूप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम व बचाव संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्वयं को, अपने परिवार को एवं समाज को सुरक्षित रखें।

About IBN NEWS BAHRAICH

Check Also

गाजीपुर-स्थापित हुई महर्षि विश्वामित्र की मनमोहिनी प्रतिमा रामभक्तों में उत्साह दिन भर चला भण्डारा

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: रामनवमी के पावन पर्व पर जनपद के राम …