फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जिला परिषद फरीदाबाद के वार्ड नंबर-2 के पार्षद फारूख खान उर्फ सीएम निवासी गांव धौज ने आज एनआईटी 86 से बसपा-इनेलो के संयुक्त प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना को खुलकर अपना समर्थन दे दिया है।
अपने निवास स्थान गांव धौज में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में क्षेत्र के मौजिज पंच,सरपंच व ब्लाक मेम्बरों की उपस्थिति में जिला पार्षद फारूख खान ने नगेंद्र भड़ाना को अपना समर्थन देते हुए कहा कि नगेंद्र भड़ाना एक नेक इंसान है और अब वो उनके समर्थन में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में तूफानी दौरे कर उन्हें जिताने का काम करेंगे।
इसके अलावा जजपा प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेता सुरेश सहरावत ने भी आज अपने सैकड़ों साथियों के साथ जननायक जनता पार्टी को बॉय-बॉय कहते हुए बसपा-इनेलो प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना को अपना पूर्ण समर्थन दे दिया और वो अपने सैकड़ों साथियों के साथ इनेलो में शामिल हो गए।
भड़ाना ने पार्टी में शामिल होने पर उनका पटका पहनाकर एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। गौरतलब है कि चुनाव की शुरूआत से ही लगातार नगेंद्र भड़ाना का कारवां बढ़ता ही जा रहा है,इससे पहले भाजपा के वार्ड नंबर 5,6 व 10 के तीन पार्षद ललिता यादव,सुरेंद्र अग्रवाल व मनवीर भड़ाना भी भाजपा छोड़ नगेंद्र भड़ाना का दामन थाम चुके है वहीं पिछली बार आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े प्रवासी नेता संतोष यादव ने आम आदमी पार्टी छोड़कर नगेंद्र भड़ाना का समर्थन कर दिया है और वो गली-गली जाकर लोगों से उनके पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। नगेंद्र भड़ाना की बढती हुई लोकप्रियता को देखकर जहां विपक्षी बौखला गए है वहीं विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संस्थाओं में नगेंद्र भड़ाना को समर्थन देने की होड़ मची हुई है। इस अवसर पर एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र से बसपा-इनेलो प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने अपना समर्थन करने वाले सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि उनका समर्थन करने वाले वह सभी नेताओं का तहेदिल से स्वागत करते है और इन सभी साथियों के साथ मिलकर एनआईटी क्षेत्र की जनता को कांग्रेस-भाजपा के कुशासन से छुटकारा दिलवाएंगे और सभी साथियों को साथ लेकर क्षेत्र का विकास करवाएंगे।
इस मौके पर धौज गांव से आरिफ सरपंच,इम्तियाज सरपंच,टिकरी खेड़ा गांव से तयूब सरपंच,सिरोही गांव से सूरजमल सरपंच,उनके भाई सिराजू सरपंच,अरसद सरपंच,गांव पाली से रघबर सरपंच, नजमुद्दीन सिरोही,शब्बीर धौज,इनेलो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रियासुद्दीन खान,इनेलो प्रदेश महासचिव पौरष डागर,उदयवीर डागर गौंछी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।