Breaking News

धरणीधर के जन्मोत्सव पर धागड समाज ने रेली निकाली

बीगोद– शनिवार को धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर के जन्मोत्सव पर धाकड़ समाज के युवा ने मिलकर रैली निकाली ।यह रैली प्रारंभ हुई जो मेहता जी का खेड़ा से सुरास होती हुई चावरा के हनुमान जी यहां समापन हुई ।और भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के 47वें जन्मदिन पर भीलवाड़ा शहर की काइन गौशाला (सीताराम गौशाला) में गायों को हरा चारा और लापसी खिलाकर की गई गौसेवा – विभा माथुर, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी

  बीगोद–राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव विभा माथुर ने बताया कि AICC महासचिव एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री …