बीगोद– शनिवार को धाकड़ समाज के आराध्य देव भगवान श्री धरणीधर के जन्मोत्सव पर धाकड़ समाज के युवा ने मिलकर रैली निकाली ।यह रैली प्रारंभ हुई जो मेहता जी का खेड़ा से सुरास होती हुई चावरा के हनुमान जी यहां समापन हुई ।और भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दी
