Ibn news Teem DEORIA
दिनांक 02.10.2023 को थाना रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतेहपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों से 06 लोगों की हत्या के संबन्ध में थाना रूद्रपुर पर प्रथम पक्ष की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-414 / 2023 धारा 147, 148, 149, 34, 323,427,452,352,504,307, 302 भादंस का अभियोग 27 नामजद एवं 50 अज्ञात के विरूद्ध एवं द्वितीय पक्ष की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-415/2023 धारा-147,148,149,34,302,504 भादंसं का अभियोग 05 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०] 414 / 2023 उपरोक्त में अब तक कुल 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 08.10.2023 को नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी फतेहपुर टोला अभयपुर को रूद्रपुर स्थित भभौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया, जो प्रेमचन्द्र यादव के साथ रहता था एवं उनका ड्राइवर था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा दिनांक 02.10.2023 को घटना स्थल पर मौजूद रहकर प्रेमचन्द्र यादव की राइफल से सत्यप्रकाश व उसके परिवार के ऊपर 03 राउन्ड फायर किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त नवनाथ मिश्रा उपरोक्त की निशानदेही पर उसके घर के पास झाडियों में छिपाकर रखी गयी आलाकत्ल राइफल को बरामद करते हुए कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।