Breaking News

देवरिया – हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

देवरिया – खुखुन्दू क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद मॉडर्न पब्लिक स्कूल पर बड़े धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुआ।विद्यालय के प्रवधक मदन यादव ने सभी अस्थियों को माल्यार्पण व अग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अनूठा रूप से प्रस्तुत किए गए इस पावन पर्व के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम मुसाफिर चौहान ने ध्वजारोहण के उपरान्त राष्ट्र गान सरस्वती वंदना व मुख्य अतिथि द्वारा भारत माता व सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम को आगे की गति प्रदान की। इसी कड़ी में शिवाजी इंटर कॉलेज पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुखुन्दू राधा कृष्ण धनपति देवी शिक्षण संस्थान विश्वनाथ राय काकन्द महाविद्यालय साधन सहकारी समिति खुखुन्दू ,RLB हाई स्कूल खुखुन्दू. बडौदा पूर्वाचल ग्रामीण बैंक खुखुंदू. सियानंद प्राइवेट आई टी आई खुखुनदू के मुख्य अतिथि जिला एसोसिएशन के संगठन मंत्री शिव मणी पाठक बिजय कुमार राय विनय शर्मा के द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र यादव, श्रीराम शर्मा आफताब आलम जिया उल हक बजरंगी लाल मद्धेशिया कुमार राणा प्रताप सिंह अशोक यादव राजेश कुशवाहा अनीता यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

About IBN NEWS

Check Also

रानीमऊ व होलूपुर गांव में ग्राम चौपाल हुई आयोजित

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या – ब्लॉक मवई के दो गांव रानीमऊ तथा होलूपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *